New Year 2025 Shayari Download - नया साल 2025 शायरी डाउनलोड, hello friends- Happy New Year नमस्कार दोस्तों आप सभी को तहदिल से नए साल की शुभकामनाएं, आशा करते हैं आपके लिए नया साल 2025 गुज़रे हुए सभी वर्षों की तुलना में काफ़ी अच्छा साबित होगा। आप कामयाबी की रोज नए आयाम हासिल करे, आज हम आपके लिए Naye Saal 2025 ki Shayari का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आयें हैं जैसे की Happy New Year 2025 Shayari, न्यू ईयर शायरी और स्टेटस इमेजेस , Nav Varsh Status in Hindi, जो आप अपने दोस्तो , परिजनों को शेयर कर उन्हें Naya Saal 2025 ki Badhaai दे सकते है
New Year 2025 Shayari Download - नया साल 2025 शायरी डाउनलोड
New Year 2025 Shayari Download - नया साल 2025 शायरी डाउनलोड
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूँ,
आपको “हैप्पी न्यू ईयर” विश करने आया हूँ,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाये
Happy New Year
इन रिश्तों को यू ही बनाए रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2024 का,
एक हिस्सा मेरा 2025 में भी बनाए रखना।
New Year 2025 Shayari Download
Happy New Year 2025 Shayari In Hindi
सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है,
कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है.!
अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर,
ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है.!!
Happy New Year
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार,
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
नया साल शायरी डाउनलोड
New Year 2025 Shayari Quotes With Images In Hindi
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।
Happy New Year Shayari in Hindi
फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है,
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है.!
दिसम्बर नए साल का याद दिलाता है,
नया साल के सफर आप के साथ शुरू होता है.!
New Year Shayari
मंजिल उन्ही को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है!!
पंख से कुछ नहीं होता दोस्तों ,
आसमा उसीका है जिसके हौसलों में उडान होती है!!
नया साल शायरी डाउनलोड
Naya Saal 2025 Status
दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो।
देखो ख़ुशी से झूमकर आया हैं नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को और महकने दो।
New Year Love Shayari
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
Haapy New Year
चुपके से आकर दिल में उतर जाता है।
नए साल का तराना लबो पे बिखर जाता है.!
बीता हुआ साल याद बनके रह जाता है ,
कुछ खट्टे कुछ मीठे बनकर साँसों में घुल जाता है.!!
Romantic New Year Shayari
New Year 2025 Shayari Download
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो !
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए,
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो !
New Year Shayari in Hindi
नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल.!
जमाने मे सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नजरें बदल।
New Year Shayari
नए साल में खुशियों की बरसाते हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो.!
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए,
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो.!!
New Year Shayari
Happy New Year 2025 Shayari in Hindi
सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है,
कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है.!
अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर,
ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है.!!
Naya Saal Shayari
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाएँ मालामाल.!
हँसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल.!!
Naya Saal 2025 Shayari
अधूरी ख्वाहिशो को आयाम मिल जाये,
तुम्हे हर कामयाबी का मुकाम मिल जाये.!
नव वर्ष लेकर आये खुशियों की बहार,
आप के जीवन में खुबसूरत पैगाम मिल जाये.!!
Happy New Year
दिल से निकली दुआ है हमारी
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियाँ सारी
ग़म न दे खुदा आपको कभी
चाहे तो एक ख़ुशी कम करदे हमारी
Happy New Year 2025 Shayari in Hindi
नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये.!
हर शाम झोली भर के खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी नींद आये.!!
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं,
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है.!
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर,
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं.!!
New Year 2025 Shayari Download
सूरज की तरह चमकती, रहे आपकी जिंदगी और,
सितारों की तरह झिलमिलाये, आपका आंगन. इन ही दुआओं,
के साथ आपको,नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
New Year Shayari Download
Naye Saal 2025 Ki Shayari Hindi Mai
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाओ,
इस नए साल कुछ ऐसा करो
सोते-जागते तुम ही तुम नजर आओ
Happy New Year Shayari
अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं,
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है,
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर,
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं.!
Happy New Year Shayari
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
New Year 2025 Shayari Download
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो
Happy New Year Shayari in Hindi
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!
Happy New Year Shayari in Hindi
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
Happy New Year Shayari in Hindi
दोस्तों हमे उमीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, हमारा यह आर्टिकल New Year 2025 Shayari Download - नया साल 2025 शायरी डाउनलोड आपको कैसे लगा और इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें और एक बार फिर से आपको हमारी तरफ़ से Happy New Year की बहुत सारी शुभकामनये!