life shayari in hindi | shayari on life- ज़िन्दगी शायरी | motivational shayari in hindi दोस्तों इस पोस्ट में आप को प्रेरणादायक हिन्दी शायरी मिलेगी , जो आपको पढने में तो अच्छी लगेगी ही पर उसके साथ आपमें जोश भी भर देगी । जेसे life shayari in hindi (shayari on life- ज़िन्दगी शायरी ) motivational shayari in hindi, motivational shayari in hindi download, motivational shayari in hindi image, motivational shayari in hindi 140 words, best motivational shayari in hindi download, 2 line motivational shayari in hindi font, motivational shayari, motivational shayari 2021जो आप को जरुर पसंद आएगी
Motivational Shayari For Life In Hindi
Motivational Shayari in Hindi, Latest Inspirational Shayari, Inspirational Status, Inspirational Shayari Change Your Life, Best Inspirational Shayari For Success,
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
Latest Inspirational Shayari
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
Latest Inspirational Shayari
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।
Latest Inspirational Shayari
साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।
Latest Inspirational Shayari
Shayari on life/motivational Shayari in Hindi
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
life shayari in hindi
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
life shayari in hindi
बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
life shayari in hindi
Motivational Shayari in Hindi download | Motivational Shayari in Hindi image
साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।
Latest Inspirational Shayari
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।
Latest Inspirational Shayari
मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर,
कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।
मोटिवेशनल शायरी/Motivational Shayari
Best Motivational Whatsapp Status for Hindi
सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा.!
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा.!!
मोटिवेशनल शायरी/Motivational Shayari
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता.!
मेहनत करने से हो जाती है मुश्किले आसान,
क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता…!!!
मोटिवेशनल शायरी/Motivational Shayari
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनियां उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर यह जग हंसा है,
उसी ने इतिहास रचा है!
जिंदगी बदल देने वाली मोटिवेशनल शायरी | motivational Shayari In Hindi collections
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनियां उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर यह जग हंसा है,
उसी ने इतिहास रचा है!
Inspirational Hindi Status
परिंदा कहता है अपने पँखो को खोलकर,
अभी तो पूरी उड़ान बाकी है,
अभी तो एक मुट्ठी ज़मीन ही ली है,
अभी तो पूरा आसमान बाकी है।
Inspirational Hindi Status
आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।
Inspirational Hindi Status
motivational Shayari in Hindi download
मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के करम अच्छे होते है,
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता।
Inspirational Hindi Status
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।
Inspirational Hindi Status
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
Inspirational Hindi Status
motivational Shayari image in Hindi download | Motivational Shayari in Hindi image
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ सके पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
motivational Shayari image
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पल जिन्दगी का इम्तिहान होता है !
डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में
लड़ने वालो के कदमों में जहान होता है!!
motivational Shayari image
मंजिल उन्ही को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है!!
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है!!
motivational Shayari image
Best Motivational Shayari हिदी में
हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
आगे कदम बढा कर अकेला
तू पहल कर काफिला खुद बन जायेगा
motivational Shayari image
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना
motivational Shayari image
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं
motivational Shayari image
life shayari in hindi | shayari on life- ज़िन्दगी शायरी | motivational shayari in hindi
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
Latest Inspirational Shayari
आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की,
अपनी भी जिद है वही आशियां बसाने की
हौंसले बुलंद है मेरे खड़ा हॅू गिरा नही हॅू!
अभी जंग बाकी है, मै हारा भी नही हॅू!
Latest Inspirational Shayari
हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
आगे कदम बढा कर अकेला
तू पहल कर काफिला खुद बन जायेगा
Latest Inspirational Shayari
मोटिवेशनल शायरी/Motivational Shayari हिदी में
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम
कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम.!
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम..!!
मोटिवेशनल शायरी हिदी में
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी
मेंलड़ने वालों के कदमों में जहान होता है
मोटिवेशनल शायरी हिदी में
सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
मोटिवेशनल शायरी हिदी में
Life Shayari in Hindi best collection | Best Inspirational Hindi Shayari on Life
बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
Inspirational Hindi Shayari
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में ज़िनके हुनर बोलते हैं।
Inspirational Hindi Shayari
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।
Inspirational Hindi Shayari
Life Shayari in Hindi best collection
निगाहों में मंजिल थी,
गिरे और गिरकर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की,
मगर चिराग आँधियों में जलते रहे।
Life Shayari in Hindi
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।
Life Shayari in Hindi
डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।
Life Shayari in Hindi
2 line Motivational Shayari in Hindi font
हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,
मंजिल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।
मंजिल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।
Life Shayari in Hindi
पैसे को दिमाग मे नही जेब मे रखना चाहये,
रिश्तों को खुले में नही दिलों में रखना चाहिये।
Life Shayari in Hindi
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं. !
तरक्की के बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती.. !!
best motivational Shayari
वक्त की एक आदत बहुत अच्छी है,
जैसा भी हो गुजर जाता है,
और जीवन मे कितने भी कड़े इम्तेहान हो,
वो यादे बनके सीने में उतर जाता है।
best motivational Shayari
आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की,
मुझे भी जिद है, वही आशियां बसाने की
हिम्मत और हौंसले बुलंद है,
खड़ा हूँ अभी गिरा नही हूँ,
अभी जंग बाकी है, और मै हारा भी नही हूँ।
best motivational Shayari
life motivational Shayari in Hindi
बहुत कुछ बदला हैं मैने अपने आप में लेकिन,
गिर कर भी संभल जाने की आदत अब तक नहीं बदली..!!
best motivational Shayari
टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है,
क्यों के उसे टूटने का दर्द मालूम होता है..!!’
best motivational Shayari
खोटे सिक्के जो खुद चले नहीं कभी बाज़ार में .
वो भी आज ख़ामियाँ खोज रहे है मेरे किरदार में!!
best motivational Shayari
झूठ कहूँ तो लफ़्ज़ों का दम घुटता है,.
सच कहूँ तो लोग खफा हो जाते हैं ..!
best motivational Shayari
Best Motivational Whatsapp Status for Hindi | बेस्ट मोटिवेशन स्टेटस् फॉर हिंदी
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
Best Motivational Whatsapp Status
ना तंग कर जीने दे ऐ जिन्दगी
तेरी कसम हम तेरे आगे हार नही सकते !!
Best Motivational Whatsapp Status
मंजिलें भी जिद्दी हैं , रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते हैं कल क्या होगा हौसले भी जिद्दी हैं..!!
Best Motivational Whatsapp Status
कोई प्यार से फूंक भी मार दे तो बुझ जाऊं..!
नफरत से तो तुफान भी हार जायेगा मुझे बुझाने में !
Best Motivational Whatsapp Status
Best Motivational Whatsapp Status for Hindi
अपनी तरफ से ज़िंदगी जीने के लिए जुनून चाहिए,
परिस्थितियाँ तो हमेशा ही विपरीत बनी रहेगी !!
बेस्ट मोटिवेशन स्टेटस् फॉर हिंदी
कहानी खत्म हो तो कुछ ईस अन्दाज से खत्म हो,
की आप खामोश हो. ओर तालियाँ बजती रहे !!
बेस्ट मोटिवेशन स्टेटस् फॉर हिंदी
ज़िन्दगी गुज़रने लगी है अब तो किश्तों पर.!
50_Gram का Mobile भारी पड़ गया है सभी रिश्तों पर !!
बेस्ट मोटिवेशन स्टेटस् फॉर हिंदी
तुम खुद बर्बाद हो जायेगा
मुझे हराने की करने की चाहत में,,
मुझमें हौसला बहूत है
मुस्कुराकर आगे निकल जाऊगा..!
बेस्ट मोटिवेशन स्टेटस् फॉर हिंदी
2 line Motivational Shayari in Hindi
यदि आस्था है,
तो बन्द द्वार में भी रास्ता है !
happy life दोस्तों
motivational 2 line shayari
है दफ़न मुझमे कितनी रौनके मत पूछ ऐ दोस्त..!
हर बार उजड़ के भी बस्ता रहा वो शहर हूँ मैं..!!
motivational 2 line shayari
कहानी खत्म हो तो कुछ ईस अन्दाज से खत्म हो,
की आप खामोश हो. ओर तालियाँ बजती रहे !!
motivational 2 line shayari
मिट्टी का बना हूँ महक उठुंगा …
..बस तु एक बार ओर बरस के तो देख..!
motivational 2 line shayari
ए जिंदगी तू खेलती रह हमारी #_खुशियों के साथ.
हम भी इरादों के पक्के हैं #तुमहे कभी नहीं छोड़ेंगे
motivational 2 line shayari
किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है दोस्तों !
ये मुझे जीतने नहीं दे रही, और हार मैं मान नहीं रहा !
motivational 2 line shayari
Best Motivational Whatsapp Status for Hindi | बेस्ट मोटिवेशन स्टेटस् फॉर हिंदी
दोस्तों हमे उमीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, हमारा यह आर्टिकल life shayari in hindi | shayari on life- ज़िन्दगी शायरी | motivational shayari in hindi आपको कैसे लगा और इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें और एक बार फिर से आपको हमारी तरफ़ से Happy New Year की बहुत सारी शुभकामनये!
Social Plugin