: दोस्तो दुनियाभर में नव वर्ष ( New Year ) बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता हैं, 31 दिसम्बर की मध्य रात्रि से ही लोग अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ नये साल की सुभ कम्नाये देते है और पार्टी मनाते हैं व पटाखे आदि भी फोड़कर नये वर्ष का स्वागत करते हैं. इसके साथ ही लोग अपने दूर के मित्रों व परिवारीजनों को Happy New Year Messages भेजकर उन्हे नए साल की बंधाई देते हैं. इस लिए हम आप के लिए खूबसूरत नये साल के संदेश ( Happy New Year SMS in hindi ) व नये साल पर शायरी सन्देश लाये हैं.
Happy New Year Hindi MessageWith Quotes 2025
Happy New Year Hindi MessageWith Quotes 2025
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!
नये साल की शायरी
गणेश हरैं सब विघ्न आपके
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं
तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ हैं मेरी आज।
नये साल की शायरी
हर साल आता है हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नव वर्ष 2025 की मँगल कामनाएँ..
नये साल की शायरी
हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाये…
नये साल की शायरी
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया,
नये साल की शायरी
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
नये साल की शायरी
Best Happy New year Message 2025 hindi
आये नया साल बन के उजाला
खुले आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला।
नये साल की शायरी
लमहा-लमहा वक़्त गुजर जाएगा,
एक दिन बाद नया साल आएगा,
आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ की विश कर दू,
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा।
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
नये साल की शायरी
तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ मैं,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मैं,
दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल,
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं में
नये साल की शायरी
रात का चाँद सलाम करे आपको,
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको।
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।
नये साल की शायरी
Best Happy New year Message
इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये,
और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये।
इससे पहले की किसी और की दुआ में आप शामिल हो जाये
हम दुआ करते हैं की आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त हो जाये।
नये साल की शायरी
तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी ही दुआ करते हैं इस नए साल में की,
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है
नये साल की शायरी
चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल,
नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल
हर एक दिन हो खिला
छाई रहे खुशियों की मधुर बेला।
नये साल की शायरी
इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिल में यादों के चिरागों को जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2024 का,
बस ऐसा ही साथ 2025 में भी बनाए रखना!!
नये साल की शायरी
इस नए साल में, आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान् आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे,
इन दुआओं के साथ, आपको नया साल मुबारक हो।
नये साल की शायरी
भुला कर सारे दुःख भरे पल
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्युकी आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल।
नये साल की शायरी
इस नए साल में, छोड़कर ये जहां कहीं दूर चले,
मोहब्बत से हमारी वहां कोई ना जले,
मैं दिल में बसा लूं तुझे अपने,
तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों तले!
नये साल की शायरी
नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल।
नये साल की शायरी
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिन्दगी,
और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आँगन,
मेरी इन्ही प्यार भरी दुआओ के साथ,
आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाये
नये साल की शायरी
ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है,
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है।
करते है तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
जिन्दगी की एक और नयी रात, नया साल है।
नये साल की शायरी
कुछ अपनों पराया तो कुछ परयो को अपना कर गया,
देखते ही देखते इस तरह एक और साल गुज़र गया।”
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें हो आपको
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर संवर जायेगी,
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी।
New Year's Eve | Happy New Year In English
Best New Year Hindi Wishes 2022
Happy New Year Hindi Message Quotes images 2025
Happy New Year Hindi Message Quotes images 2025
फ़िर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिकर जायगी,
जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जायगी,
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!!
प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश।
नव वर्ष की बैला छाई हैं हर जगह,
चलो मनाये नव वर्ष फिर एक साथ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
नया है साल, नया है यह सवेरा;
सूर्य की इस नयी किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा;
फैले खुशियाँ चारों ओर दुखों का ना हो कहीं बसेरा।
आप सब को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें!
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे।
चुपके से आकर दिल में उतर जाता है।,
नए साल का तराना लबो पे बिखर जाता है ,
बीता हुआ साल याद बनके रह जाता है ,
कुछ खट्टे कुछ मीठे बनकर साँसों में घुल जाता है,
कुछ यूं चला नया साल का जादु ,
बस सोते जागते 2025 ही याद आता है
भुलाकर सारे दुःख भरे पल;
दिल में बसा लो आने वाले कल को;
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल;
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
करते है दुआ हम रब से
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज 2025
नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
जमाने मे सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नजरें बदल।
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
कभी हसती है तो कभी रूलाती है
ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है
दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर
मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है.
Happy New Year in Advanced
ये दिल न जाने क्या कर बैठा,
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा,
खुद हो कर नाजुक सा
इस नए साल आप जैसे चाँद से प्यार कर बैठा।
नया सवेरा नयी किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
ढेर सारी दुआओं के साथ।
हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज 2025
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।
जैसे ही नया साल आये,
अपनी मोहब्बत की एक और शाम शुरू हो जाये,
साथ रहे जन्मो जन्मो अपना
हर लम्हा प्यार से भर जाये।
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो।
नया साल मुबारक हो.
नया साल, नयी उम्मीदें,
नए विचार और नयी शुरुवात
भगवान करें आपकी हर
दुआ हकीकत बन जाये।
Happy New Year Wishes in Hindi
इस साल नए साल की खुशियों की बरसात हो,
प्यार के दिन और मुहब्बत भरी रातें हो।
रंजिशे नफ़रतें मीट जाये हमेशा के लिये,
सभी के दिलों में बस यही चाहते हो।
चांद को चांदनी मुबारक हो,
फूलों को खुशबू मुबारक हो,
हमारी ओर से आप सभी को
नया वर्ष मुबारक हो।
Happy New Year Hindi Message 2025
आने वाले लम्हे मुबारक,
नया साल जो लेकर आएगा,
खुशियां हजार मुबारक।
हैप्पी न्यू ईयर 2025
शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते।
नया साल मुबारक हो
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
आपके होने से रोशन हो जहान सारा!
हैप्पी न्यू ईयर 2025
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर गुज़रते हैं,
नये साल के आने की खुशिया तो सब मानते है,
हम इस बार बीते साल के यादों का जश्न मनाते हैं।
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख़्तों ताज़ नहीं होती
ढ़ुंढ़ लेना अंधेरों में भी मंज़िल अपनी,
जुगनु कभी रौशनी के मोहताज नहीं होती।
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।
नए साल की शाम है यहां,
खुशियाँ मानाने का टाइम है यहां,
सब लोग साथ मिलकर आ जाये यहां।
हर पल नयी उमंग हो और तरंग हो यहां।
नया साल एक परफेक्ट समय होता है,
जब हम अपने रिशों को मजबूत बनाते है।
मेरी तरफ से ढेर सारी शुभ कामनाये,
आपको मेरी और से ढेर सारी बधाई।
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं !
Happy New Year Hindi Message 2025 SMS Msg With Quotes
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
दिल में छुपी है जो भी इच्छायें,
ये नया साल सोच कर जाए,
आपके लिए यही शुभ कामनाएं।
कल को भूल जाओ,
आगे का सोचो,
कयूं की कल एक मौका है जिस्से आप
बीते हुए कल की गलती को ठीक कर सकते हैं।
हर रंग नया सा रूप नया सा
दिल में हो आज एहसास नया सा,
नया साल है, नयी उमंगें मन में है हर ख्वाब नया सा,
आओ ख्वाबो को हकीकत में बदले,
करते है कुछ अलग सा कुछ नया सा।
आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से
विद्या मिले सरस्वती माता से
खुशिया मिले इस रब से
और प्यार मिले सब से
ये दुआ है हमरे दिल से
नया साल मुबारक हो
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।
नए साल की शुभकामनाये ।
इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कामियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार,
जिंदगी का हर पल कुछ सिखाता है
इस साल ने बहुत कुछ सिखाया है
नया सीखते जाइए कभी तो काम आएगा
अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं,
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है,
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं।
रातें हैं अँधेरी लेकिन दिन में है उजाला,
दुआ करता हु आप का हर दिन हो निराला,
सो मेरे प्यारे कभी भी न डरना जिंदगी सेे,
God हमेशा आपके साथ है।
विश यू न्यू ईयर
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2025 ऐसा हो.
चाँद को हो चांदनी मुबारक,
आसमान को हो सितारे मुबारक,
और हमारी तरफ से आपको हो
यह नया साल मुबारक।
Happy New Year Hindi Message 2025 SMS Msg
अदा लबों से दिल की बात हो जाने दो,
नये साल पर कबूल दिल की इबादत हो जाने दो,
तनहा चल रहे हो दश्त ए जीस्त में
दो पल मुझको जरा साथ हो जाने दो !
बीत गया जो साल भूल जायें,
नए साल को हँस कर गले लगाए,
करते है हम रब से दुआ सिर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुदको उनके लिए निसार करदू
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू.
नए साल की आने वाली वाली शाम,
सिर्फ तेरे ही नाम,
होगी चाहत की एक अलग मुकाम
करेंगे मोहब्बत तुझे सुबह शाम.
इस नए साल में दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी,
गम न दे खुदा आप को कभी
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी.
नया साल आया बनकर उजाला;
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम!
जब तक तुम्हें न देखूं!
दिल को करार नहीं आएगा!
तुम बिन तो जिन्दगी में हमारी
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक
नया साल आए बन के उजाला
खुल जाए आपकि किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते है आपका ये चाहने वाला।
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींदों में ख्वाब उनका था,
अबकी साल कितना प्यार करो जब हमने पूछा
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था।
जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार…!
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2025 का साल
इस नए साल में, छोडकर ये जंहा कही दूर चले,
मोहब्बत से हमारी वंहा कोई ना जले,
मैं दिल में बसा लू तुझे अपने
तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों तले !!
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ।
Happy New Year Hindi Message 2025 SMS
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाओ,
इस नए साल कुछ ऐसा करो
सोते-जागते तुम ही तुम नजर आओ ।
कुछ इस तरह से नव वर्ष 2025 की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.
तेरे नाम को अपने होंठो पे सजाऊँ में,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ में,
दुनिया तुम्हे ढूंढ़ते ढूंढ़ते हो जाएगी पागल
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं मैं
तेरे प्यार ने जिन्दगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी ही दुआ करते है इस नए साल में की
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है
फूल खिलेंगे गुलशन में
तब खूबसूरती नजर आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी
यादे ही बस संंग रेह जाएगी,
आओ जशन मानते हैं,
नाये साल का साथ मिल्कर,
नाये साल की पहली सुबह ही
खुशियाँ जो अनलिमिटेड लाएगी।
दुआ करते है आपकी आँखों में,
न हो कभी आँसू , नज़रो से बेशक दूर रहो,
लेकिन दिल के रहो पास, हर मुकाम हासिल हो,
ऐसा हो आपका नया साल।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
नव वर्ष की शुभकामनाएं…..
New Year's Eve | Happy New Year In English
दोस्तों हमे उमीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, हमारा यह आर्टिकल Happy New Year Hindi MessageWith Quotes 2025 आपको कैसे लगा और इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें और एक बार फिर से आपको हमारी तरफ़ से Happy New Year की बहुत सारी शुभकामनये!